गर्मियों में गर्भवती बहनों के लिए BEST... पीपलकंद
पवित्र पीपल वृक्ष के आरक्त (लाल) सुकोमल पत्तों से सूर्य और चन्द्रमा की किरणों में बनाया हुआ यह ‘पीपलकंद’ पीपल के दिव्य गुणों को अपने में सँजोया हुआ है ।
यह अत्यंत सात्त्विक, शीतल, उत्तम पित्तशामक, हृदय व नाड़ी संस्थान (nervous system) के लिए बलकारक, गर्भपोषक, रक्तशुद्धिकर, पुष्टि व तृप्ति कारक एवं मनःशांतिकर है ।
लाभ
(१) गर्मी व पित्तजन्य समस्याएँ जैसे – दाह, जलन, छाले, लू लगना, अधिक मासिक स्राव आदि में राहत मिलती है ।
(२) यह हृदय को बल देता है तथा रक्त की शुद्धि करता है, जिससे हृदय की कार्यक्षमता में वृद्धि होकर हृदयाघात (heart attack) से रक्षा होती है ।
(३) कामविकार व स्वप्नदोष को नियंत्रित करता है । क्रोधी स्वभाव का नियमन करने में पीपलकंद अनुपम है ।
(४) महिलाओं में होनेवाले अत्यधिक मासिक स्राव, श्वेतप्रदर आदि विकारों को दूर करने में सहायक है । यह बार बार होनेवाले गर्भपात से रक्षा करता है । उत्तम गर्भपोषक होने से गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सेवनीय है ।
सेवन विधि
सुबह-शाम ५ से १० ग्राम पीपलकंद खूब चबा-चबाकर खायें । ऊपर से न दूध लें न पानी लें ।
प्राप्ति स्थान : संत श्री आशारामजी आश्रम, अहमदाबाद
संपर्क : 07961210730, 07061210888
Hits: 57