दिव्य शिशु होमियोपैथिक औषधियाँ

जी मिचलना, उल्टी होना, गैस, कब्ज, बवासीर, भूख न लगना, गर्भपात का भय आदि तकलीफों के निवारण व लौह तत्त्व व  कैल्शियम बढ़ाने के लिए उपयोगी औषधियाँ ।

गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव, गर्भपात होने की सम्भावना, रक्तस्राव के साथ मिथ्या प्रसव-पीड़ा, पेड़ू में दर्द, आदि व फॉलिक एसिड बढ़ाने के की औषधियाँ ।

गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव, गर्भपात होने की सम्भावना, रक्तस्राव के साथ मिथ्या प्रसव-पीड़ा, पेड़ू में दर्द, आदि व फॉलिक एसिड बढ़ाने के की औषधियाँ ।

रक्त-विषाक्तता, पैरों में सूजन, रक्ताल्पता, गर्भावस्था के दौरान पानी पड़ने की बीमारी, प्लेसेंटा प्रेविया, गर्भस्थ शिशु की मूल स्थिति में परिवर्तन की अवस्था, सामान्य प्रसूति के लिए, प्रसूति-पीड़ा में विलम्ब आदि के लिए औषधियाँ ।  

स्तनपान करानेवाली माताओं में दूध की कमी, शिशु के समुचित विकास के लिए, शिशु को दूध से एलर्जी होने पर, कमजोरी के कारण सिर का वजन न सँभाल पाना । शिशु की शारीरिक व मानसिक कमजोरी, शिशु के हृदय में छिद्र पाया जाना, नवजात शिशु को पीलिया, नवजात शिशु के फेफड़ों में कफ जमना, बच्चे का वजन कम होना, नवजात शिशु को पेटदर्द होने पर, नवजात शिशु को सर्दी-जुकाम होने आदि नवजात शिशु से सम्बंधित समस्याओं के निवारणार्थ औषधियाँ ।

स्तनपान करानेवाली माताओं में दूध की कमी, शिशु के समुचित विकास के लिए, शिशु को दूध से एलर्जी होने पर, कमजोरी के कारण सिर का वजन न सँभाल पाना । शिशु की शारीरिक व मानसिक कमजोरी, शिशु के हृदय में छिद्र पाया जाना, नवजात शिशु को पीलिया, नवजात शिशु के फेफड़ों में कफ जमना, बच्चे का वजन कम होना, नवजात शिशु को पेटदर्द होने पर, नवजात शिशु को सर्दी-जुकाम होने आदि नवजात शिशु से सम्बंधित समस्याओं के निवारणार्थ औषधियाँ ।

यहाँ दी गई दवाइयों को प्राप्त करने के लिए संपर्क करें - 07961210888

Hits: 538

Open chat
1
गर्भ संस्कार केन्द्र में सम्पर्क करें -
गर्भस्थ शिशु को सुसंस्कारी बनाने तथा उसके उचित पालन-पोषण की जानकारी देने हेतु पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल द्वारा लोकहितार्थ दिव्य शिशु संस्कार अभियान प्रारंभ किया गया है ।