वर्षा ऋतु में क्या खायें क्या न खायें ?
पथ्य आहार

• शाम का भोजन 5 से 7 बजे के बीच कर लें । इससे भोजन का पाचन शीघ्र होता है । रात को देर से भोजन न करें ।
अपथ्य आहार

• काजू, बादाम, मावा, मिठाइयाँ भूलकर भी न खायें, इनसे बुखार और दूसरी बीमारियाँ होती हैं ।
• गरिष्ठ भोजन, उड़द, अरहर, चौला आदि दालें, नदी, तालाब एवं कुएँ का बिना उबाला हुआ पानी, जलेबी, बिस्कुट, डबलरोटी आदि मैदे की चीजें, बेकरी की चीजें, ठंडे पेय, आइसक्रीम, केला, मट्ठा, अंकुरित अनाज, पत्तियों वाली सब्जियाँ नहीं खाना चाहिए तथा देवशयनी एकादशी के बाद आम नहीं खाना चाहिए । वर्षा ऋतु में दही पूर्णतः निषिद्ध है । श्रावण मास में दूध वर्जित हैं, शास्त्र विरुद्ध है । (गर्भवती बहनें मक्खन का सेवन करें)
सावधानी - गर्भवती बहनें उपरोक्त पथ्य-अपथ्य में सब्जियों आदि का प्रयोग मासानुसार, स्वास्थ्य अनुसार और वैद्यकीय सलाह से करें ।
Views: 80