नूतन वर्ष मंगलमय कैसे हो ?

चैत्री नूतन वर्ष मंगलमय कैसे हो ?

 वर्ष संवत् 2082 में दिनांक 30 मार्च 2025 को प्रवेश कर रहे हैं  । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन अत्यंत शुभ होता है  । इस दिन भगवान ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि की रचना हुई तथा युगों में प्रथम सतयुग का प्रारम्भ हुआ ।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं धर्मराज युधिष्ठिर का राजतिलक दिवस, मत्स्यावतार दिवस, वरुणावतार संत झुलेलालजी का अवतरण दिवस, सिक्खों के द्वितीय गुरु अंगददेवजी का जन्मदिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिवस, चैत्री नवरात्र प्रारम्भ आदि पर्व-उत्सव एवं जयंतियाँ वर्ष-प्रतिपदा के दिन से आरंभ होती है  । इस दिन गुड़ी पड़वा भी मनाया जाता है, जिसमें गुड़ी खड़ी करके उस पर वस्त्र, ताम्र कलश, नीम की पत्तेदार टहनियों तथा शर्करा से बने हार बनाये जाते हैं । गुड़ी उतारने के बाद उस शर्करा के साथ नीम की पत्तियों का भी प्रसाद के रूप में सेवन किया जाता है जो जीवन में (विशेषकर वसंत ऋतु में) मधुर रस के साथ कड़वे रस की भी आवश्यकता को दर्शाता है ।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रकृति सर्वत्र माधुर्य बिखेरने लगती है । भारतीय संस्कृति का यह नूतन वर्ष जीवन में नया उत्साह, नयी चेतना व नया आह्लाद जगाता है । वसंत ऋतु का आगमन होने के साथ वातावरण समशीतोषण बन जाता है । सुप्तावस्था में पड़े जड़-चेतन तत्व गतिमान हो जाते हैं । नदियों में स्वच्छ जल का संचार हो जाता है । आकाश नीले रंग की गहराइयों में चमकने लगता है । सूर्य-रश्मियों की प्रखरता में खड़ी फसलें परिपक्व होने लगती हैं । किसान नववर्ष एवं नयी फसल के स्वागत में जुट जाते हैं । पेड़-पौधे रंग-बिरंगे फूलों के साथ लहराने लगते हैं । आम और कटहल नूतन संवत्सर के स्वागत में अपनी सुगन्ध बिखेरने लगते हैं । सुगन्धित वायु के झकोरों से सारा वातावरण सुरभित हो उठता है । कोयल गाने लगती है । चिड़ियाँ चहचहाने लगती है । इस सुहावने मौसम में कृषिक्षेत्र सुंदर स्वर्णिम खेती से लहलहा उठता है ।

इस प्रकार नूतन वर्ष का प्रारम्भ आनंद उल्लासमय हो इस हेतु प्रकृति माता सुंदर भूमिका बना देती है । इस बाह्य चैतन्यमय प्राकृतिक वातावरण का लाभ लेकर व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में भी उपवास द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ जागरण, नृत्य कीर्तन आदि द्वारा भावनात्मक एवं आध्यात्मिक जागृति लाने हेतु नूतन वर्ष के प्रथम दिन से ही माँ आद्यशक्ति की उपासना का नवरात्रि महोत्सव शुरू हो जाता है ।

नूतन वर्ष प्रारंभ की पावन वेला में हम सब एक-दूसरे संकल्प द्वारा पोषित करें कि सूर्य का तेज, चंद्रमा का अमृत, माँ शारदा का ज्ञान, भगवान शिवजी की तपोनिष्ठा, माँ अम्बा का शत्रुदमन- सामर्थ्य व वात्सल्य, दधीचि ऋषि का त्याग, भगवान नारायण की समता, भगवान श्रीरामचंद्रजी की कर्तव्यनिष्ठा व मर्यादा, भगवान श्रीकृष्ण की नीति व योग, हनुमानजी का निःस्वार्थ सेवाभाव, नानकजी की भगवन्नाम-निष्ठा, पितामह भीष्म एवं महाराणा प्रताप की प्रतिज्ञा, गौमाता की सेवा तथा ब्रह्मज्ञानी सद्‌गुरु का सत्संग सान्निध्य व कृपावर्षा यह सब आपको सुलभ हो । इस शुभ संकल्प द्वारा परस्परं भावयन्तु की स‌द्भावना दृढ़ होगी और इसीसे पारिवारिक व सामाजिक जीवन में रामराज्य का अवतरण हो सकेगा, इस बात की ओर संकेत करता है यह ‘राम राज्याभिषेक दिवस’ ।

अपनी गरिमामयी संस्कृति की रक्षा हेतु अपने मित्रों-संबंधियों को इस पावन अवसर की स्मृति दिलाने के लिए बधाई-पत्र लिखें, दूरभाष करते समय उपरोक्त सत्संकल्प दोहरायें, सामूहिक भजन-संकीर्तन व प्रभातफेरी का आयोजन करें, मंदिरों आदि में शंखध्वनि करके नववर्ष का स्वागत करें ।

सभी गर्भवती बहनों को अपनी भारतीय संस्कृति आधारित नूतन वर्ष, पर्व-उत्सव एवं जयंतियों से संबंधित जानकारी अवश्य होनी चाहिये । तभी आप अपनी संतान को भी भारतीय संस्कृति से अवगत करा सकेंगे । जिससे समाज, देश और विश्व में भारतीय संस्कृति की पताका फहराएगी । आज हम फिल्म ऐक्टर-ऐक्ट्रेस से संबंधित जानकारी तो रखते हैं लेकिन अपनी संस्कृति व शास्त्रों की जानकारी का अभाव होता है । अतः माताओं-बहनों का नैतिक कर्तव्य है कि अपनी भारतीय संस्कृति को गर्व से अपनायें । सभी को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

सभी को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

Views: 14

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
गर्भ संस्कार केन्द्र में सम्पर्क करें -
गर्भस्थ शिशु को सुसंस्कारी बनाने तथा उसके उचित पालन-पोषण की जानकारी देने हेतु पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल द्वारा लोकहितार्थ दिव्य शिशु संस्कार अभियान प्रारंभ किया गया है ।