माता अंजना

माँ अंजना ने तप करके हनुमान जैसे पुत्र को पाया था । वे हनुमानजी में बाल्यकाल से ही भगवदभक्ति के संस्कार डाला करती थीं, जिसके फलस्वरूप हनुमानजी में श्रीराम-भक्ति का प्रादुर्भाव हो गया । आगे चलकर वे प्रभु के अनन्य सेवक के रूप में प्रख्यात हुए – यह तो सभी जानते हैं ।

भगवान श्री राम रावण का वध करके माँ सीता, लक्ष्मण, हनुमान, विभीषण, जांबवत आदि के साथ अयोध्या लौट रहे थे । मार्ग में हनुमान जी ने श्रीरामजी से अपनी माँ के दर्शन की आज्ञा माँगी कि “प्रभु ! अगर आप आज्ञा दें तो मैं माता जी के चरणों में मत्था टेक आऊँ ।”

श्रीराम ने कहाः “हनुमान ! क्या वे केवल तुम्हारी ही माता हैं ? क्या वे मेरी और लखन की माता नहीं हैं ? चलो, हम भी चलते हैं ।”

पुष्पक विमान किष्किंधा से अयोध्या जाते-जाते कांचनगिरि की ओर चल पड़ा और कांचनगिरी पर्वत पर उतरा । श्रीरामजी स्वयं सबके साथ माँ अंजना के दर्शन के लिए गये ।

हनुमानजी ने दौड़कर गदगद कंठ एवं अश्रुपूरित नेत्रों से माँ को प्रणाम किया । वर्षों बाद पुत्र को अपने पास पाकर माँ अंजना अत्यंत हर्षित होकर हनुमान का मस्तक सहलाने लगीं ।

माँ का हृदय कितना बरसता है यह बेटे को कम ही पता होता है । माता-पिता का दिल तो माता-पिता ही जानें !

माँ अंजना ने पुत्र को हृदय से लगा लिया । हनुमान जी ने माँ को अपने साथ ये लोगों का परिचय दिया कि ‘माँ ! ये श्रीरामचन्द्रजी हैं, ये माँ सीताजी हैं और ये लखन भैया हैं । ये जांबवंत जी हैं, ये माँ सीताजी हैं और ये लखन भैया हैं । ये जांबवत जी हैं…. आदि आदि ।

भगवान श्रीराम को देखकर माँ अंजना उन्हें प्रणाम करने जा ही रही थीं कि श्रीरामजी ने कहाः “माँ ! मैं दशरथपुत्र राम आपको प्रणाम करता हूँ ।”

माँ सीता व लक्ष्मण सहित बाकी के सब लोगों ने भी उनको प्रणाम किया । माँ अंजना का हृदय भर आया । उन्होंने गदगद कंठ एवं सजल नेत्रों से हनुमान जी से कहाः “बेटा हनुमान ! आज मेरा जन्म सफल हुआ । मेरा माँ कहलाना सफल हुआ । मेरा दूध तूने सार्थक किया । बेटा ! लोग कहते हैं कि माँ के ऋण से बेटा कभी उऋण नहीं हो सकता लेकिन मेरे हनुमान ! तू मेरे ऋण से उऋण हो गया । तू तो मुझे माँ कहता ही है किंतु आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने भी मुझे ‘माँ’ कहा है ! अब मैं केवल तुम्हारी ही माँ नहीं, श्रीराम, लखन, शत्रुघ्न और भरत की भी माँ हो गयी, इन असंख्य पराक्रमी वानर-भालुओं की भी माँ हो गयी । मेरी कोख सार्थक हो गयी । पुत्र हो तो तेरे जैसा हो जिसने अपना सर्वस्व भगवान के चरणों में समर्पित कर दिया और जिसके कारण स्वयं प्रभु ने मेरे यहाँ पधार कर मुझे कृतार्थ किया ।”

हनुमानजी ने फिर से अपनी माँ के श्रीचरणों में मत्था टेका और हाथ जोड़ते हुए कहाः “माँ ! प्रभु जी का राज्याभिषेक होनेवाला था परंतु मंथरा ने कैकेयी को उलटी सलाह दी, जिससे प्रभुजी को 14 वर्ष का बनवास एवं भरत को राजगद्दी मिली राजगद्दी अस्वीकार करके भरतजी उसे श्रीरामजी को लौटाने के लिए आये लेकिन पिता के मनोरथ को सिद्ध करने के लिए भाव से प्रभु अयोध्या वापस न लौटे ।

माँ ! दुष्ट रावण की बहन शूर्पणखा प्रभुजी से विवाह के लिए आग्रह करने लगी किंतु प्रभुजी उसकी बातों में नहीं आये, लखन जी भी नहीं आये और लखन जी ने शूर्पणखा के नाक कान काटकर उसे दे दिये । अपनी बहन के अपमान का बदला लेने के लिए दुष्ट रावण ब्राह्मण का रूप लेकर माँ सीता को हरकर ले गया ।

करूणानिधान प्रभु की आज्ञा पाकर मैं लंका गया और अशोक वाटिका में बैठी हुई माँ सीता का पता लगाया तथा उनकी खबर प्रभु को दी । फिर प्रभु ने समुद्र पर पुल बँधवाया और वानर-भालुओं को साथ लेकर राक्षसों का वध किया और विभीषण को लंका का राज्य देकर प्रभु माँ सीता एवं लखन के साथ अयोध्या पधार रहे हैं ।”

अचानक माँ अंजना कोपायमान हो उठीं । उन्होंने हनुमान को धक्का मार दिया और क्रोधसहित कहाः “हट जा, मेरे सामने । तूने व्यर्थ ही मेरी कोख से जन्म लिया । मैंने तुझे व्यर्थ ही अपना दूध पिलाया । तूने मेरे दूध को लजाया है । तू मुझे मुँह दिखाने क्यों आया ?”

श्रीराम, लखन भैयासहित अन्य सभी आश्चर्यचकति हो उठे कि माँ को अचानक क्या हो गया ? वे सहसा कुपित क्यों हो उठीं ? अभी-अभी ही तो कह रही थीं कि ‘मेरे पुत्र के कारण मेरी कोख पावन हो गयी…. इसके कारण मुझे प्रभु के दर्शन हो गये….’ और सहसा इन्हें क्या हो गया जो कहने लगीं कि ‘तूने मेरा दूध लजाया है ।’

हनुमानजी हाथ जोड़े चुपचाप माता की ओर देख रहे थे । सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमयो पिता…. माता सब तीर्थों की प्रतिनिधि है । माता भले बेटे को जरा रोक-टोक दे लेकिन बेटे को चाहिए कि नतमस्तक होकर माँ के कड़वे वचन भी सुन लें । हनुमान जी के जीवन से यह शिक्षा अगर आज के बेटे-बेटियाँ ले लें तो वे कितने महान हो सकते हैं !

माँ की इतनी बातें सुनते हुए भी हनुमानजी नतमस्तक हैं । वे ऐसा नहीं कहते कि ‘ऐ बुढ़िया ! इतने सारे लोगों के सामने तू मेरी इज्जत को मिट्टी में मिलाती है ? मैं तो यह चला….’

आज का कोई बेटा होता तो ऐसा कर सकता था किंतु हनुमानजी को तो मैं फिर-फिर से प्रणाम करता हूँ । आज के युवान-युवतियाँ हनुमानजी से सीख ले सकें तो कितना अच्छा हो ?

मेरे जीवन में मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और मेरे गुरुदेव की कृपा ने क्या-क्या दिया है उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता हूँ । और भी कइयों के जीवन में मैंने देखा है कि जिन्होंने अपनी माता के दिल को जीता है, पिता के दिल की दुआ पायी है और सदगुरु के हृदय से कुछ पा लिया है उनके लिए त्रिलोकी में कुछ भी पाना कठिन नहीं रहा । सदगुरु तथा माता-पिता के भक्त स्वर्ग के सुख को भी तुच्छ मानकर परमात्म-साक्षात्कार की योग्यता पा लेते हैं ।

माँ अंजना कहे जा रही थीं- “तुझे और तेरे बल पराक्रम को धिक्कार है । तू मेरा पुत्र कहलाने के लायक ही नहीं है । मेरा दूध पीने वाले पुत्र ने प्रभु को श्रम दिया ? अरे, रावण को लंकासहित समुद्र में डालने में तू समर्थ था । तेरे जीवित रहते हुए भी परम प्रभु को सेतु-बंधन और राक्षसों से युद्ध करने का कष्ट उठाना पड़ा । तूने मेरा दूध लज्जित कर दिया । धिक्कार है तुझे ! अब तू मुझे अपना मुँह मत दिखाना ।”

हनुमानजी सिर झुकाते हुए कहाः “माँ ! तुम्हारा दूध इस बालक ने नहीं लजाया है । माँ ! मुझे लंका भेजने वालों ने कहा था कि तुम केवल सीता की खबर लेकर आओगे और कुछ नहीं करोगे । अगर मैं इससे अधिक कुछ करता तो प्रभु का लीलाकार्य कैसे पूर्ण होता ? प्रभु के दर्शन दूसरों को कैसे मिलते ? माँ ! अगर मैं प्रभु-आज्ञा का उल्लंघन करता तो तुम्हारा दूध लजा जाता । मैंने प्रभु की आज्ञा का पालन किया है माँ ! मैंने तेरा दूध नहीं लजाया है ।”

तब जाबवंतजी ने कहाः “माँ ! क्षमा करें । हनुमानजी सत्य कह रहे हैं । हनुमानजी को आज्ञा थी कि सीताजी की खोज करके आओ । हम लोगों ने इनके सेवाकार्य बाँध रखे थे । अगर नहीं बाँधते तो प्रभु की दिव्य निगाहों से दैत्यों की मुक्ति कैसे होती ? प्रभु के दिव्य कार्य में अन्य वानरों को जुड़ने का अवसर कैसे मिलता ? दुष्ट रावण का उद्धार कैसे होता और प्रभु की निर्मल कीर्ति गा-गाकर लोग अपना दिल पावन कैसे करते ? माँ आपका लाल निर्बल नहीं है लेकिन प्रभु की अमर गाथा का विस्तार हो और लोग उसे गा-गाकर पवित्र हों, इसीलिए तुम्हारे पुत्र की सेवा की मर्यादा बँधी हुई थी ।”

श्रीरामजी ने कहाः “माँ ! तुम हनुमान की माँ हो और मेरी भी माँ हो । तुम्हारे इस सपूत ने तुम्हारा दूध नहीं लजाया है । माँ ! इसने तो केवल मेरी आज्ञा का पालन किया है, मर्यादा में रहते हुए सेवा की है । समुद्र में जब मैनाक पर्वत हनुमान को विश्राम देने के लिए उभर आया तब तुम्हारे ही सुत ने कहा था ।

राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम ।।

मेरे कार्य को पूरा करने से पूर्व तो इसे विश्राम भी अच्छा नहीं लगता है । माँ ! तुम इसे क्षमा कर दो ।”

रघुनाथ जी के वचन सुनकर माता अंजना का क्रोध शांत हुआ । फिर माता ने कहाः

“अच्छा मेरे पुत्र ! मेरे वत्स ! मुझे इस बात का पता नहीं था । मेरा पुत्र, मर्यादा पुरुषोत्तम का सेवक मर्यादा से रहे – यह भी उचित ही है । तूने मेरा दूध नहीं लजाया है, वत्स !”

इस बीच माँ अंजना ने देख लिया कि लक्ष्मण के चेहरे पर कुछ रेखाएँ उभर रही हैं कि ‘अंजना माँ को इतना गर्व है अपने दूध पर ?’ माँ अंजना भी कम न थीं । वे तुरंत लक्ष्मण के मनोभावों को ताड़ गयीं ।

“लक्ष्मण ! तुम्हें लगता है कि मैं अपने दूध की अधिक सराहना कर रही हूँ, किंतु ऐसी बात नहीं है । तुम स्वयं ही देख लो ।” ऐसा कहकर माँ अंजना ने अपनी छाती को दबाकर दूध की धार सामनेवाले पर्वत पर फेंकी तो वह पर्वत दो टुकड़ों में बँट गया ! लक्ष्मण भैया देखते ही रह गये । फिर माँ ने लक्ष्मण से कहाः “मेरा यही दूध हनुमान ने पिया है । मेरा दूध कभी व्यर्थ नहीं जा सकता ।”

हनुमानजी ने पुनः माँ के चरणों में मत्था टेका । माँ अंजना ने आशीर्वाद देते हुए कहाः “बेटा ! सदा प्रभु को श्रीचरणों में रहना । तेरी माँ ये जनकनंदिनी ही हैं । तू सदा निष्कपट भाव से अत्यंत श्रद्धा-भक्तिपूर्वक परम प्रभु श्री राम एवं माँ सीताजी की सेवा करते रहना ।”

कैसी रही हैं भारत की नारियाँ, जिन्होंने हनुमानजी जैसे पुत्रों को जन्म ही नहीं दिया बल्कि अपनी शक्ति तथा अपने द्वारा दिये गये संस्कारों पर भी उनका अटल विश्वास रहा । आज की भारतीय नारियाँ इन आदर्श नारियों से प्रेरणा पाकर अपने बच्चों में हनुमानजी जैसे सदाचार, संयम आदि उत्तम संस्कारों का सिंचन करें तो वह दिन दूर नहीं, जिस दिन पूरे विश्व में भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति की दिव्य पताका पुनः लहरायेगी ।

 

Hits: 264

Open chat
1
गर्भ संस्कार केन्द्र में सम्पर्क करें -
गर्भस्थ शिशु को सुसंस्कारी बनाने तथा उसके उचित पालन-पोषण की जानकारी देने हेतु पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल द्वारा लोकहितार्थ दिव्य शिशु संस्कार अभियान प्रारंभ किया गया है ।